बेटी को न्याय दिलाने माता कलिंदरी बाई साहू – पिता पूरनलाल साहू न्याय के लिए दर दर भटक रहे थे
बालोद – विवाहित पुत्री गामीन्ता साहू की संदेहास्पद मौत की जांच को लेकर माता-पिता न्याय के लिए दर दर भटक रहे थे इसके लिए उन्होंने जिलाधीश से भी गुहार लगाई थी | माता-पिता ने अपनी पुत्री को इंसाफ दिलाने शव जलाया नहीं बल्कि दफनाया था ताकि शव का पुनः पोस्टमार्टम किया जा सके, उन्हें पूरा संदेह है कि उनकी पुत्री को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित कर हत्या की गई है |
घटना 20 मई की है, हॉस्पिटल से गामीन्ता साहू ड्यूटी करके घर लौटी और अचानक 3 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम में ह्रदयघात को कारण बताया गया था जबकि परिजनों का मानना है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है | नर्स के परिजनों के बयान के आधार पर मृतिका के पति, सास एवं ससुर के खिलाफ थाना सुरेगाँव में धारा 304 बी 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है |
14 जुलाई को पुनः पोस्टमार्टम राजनांदगांव में वरिष्ठ डॉक्टरों के द्वारा किया गया था जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है पुलिस द्वारा बिसरा जांच के लिए रायपुर भेजा है | अब फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी |