बूथ समन्वय कमेटी के समन्वयक कैलाश पोयाम, संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नानगूर एवं नगरनार ब्लाक में ली बैठक

0
84

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाना आरंभ कर दिया है इसी कड़ी में नानगूर ब्लाक की बैठक साडगूड एवं नगरनार ब्लाक की बैठक आड़ावाल में बूथ समन्वय कमेटी के समन्वयक कैलाश पोयाम संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने ली |

बूथ कमेटियों एवं अनुभाग कमेटियों एवं अनुभाग कमेटियों के पुनर्गठन के लिए ब्लाक अध्यक्षों को निर्देश देते हुए बूथ समन्वय समिति के समन्वयक कैलाश पोयाम ने कहा की जिस तरह से आप सभी ने 2018 के चुनावों में बूथ स्तर तक कांग्रेस की रीति नीति को पहुंचाने का काम किया और जिसके फलस्वरूप आज कांग्रेस की विशाल बहुमत की सरकार है उसी तरह आप सभी को 2023 में भी मेहनत करनी होगी जिससे की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं घर घर तक पहुंचे |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कार्यकर्ताओं से अभी से बूथ स्तर तक पहुंच कर कांग्रेस के नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के विकास कार्यों को पहुंचाने और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की |

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संगठन के रीढ़ की हड्डी बताते हुए कहा की सत्ता सरकार आप कार्यकर्ताओं के दम पर है आप कार्यकर्ता हैं तो सरकार है आप सभी कार्यकर्ता मिशन 2023 के लिए अभी से लग जाएं |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन बूथ समन्वय कमेटी के समन्वयक कैलाश पोयाम शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ब्लाक अध्यक्ष नानगूर नीलू राम बघेल,ब्लाक अध्यक्ष नगरनार विरेन्द्र साहनी , सांसद प्रतिनिधि शुशील मौर्य,सामू कश्यप,लैखन बघेल, जनपद सदस्य जिशान कुरैशी,शुकुमार साह,सुनील दास,विनोद सेठिया, शहनवाज खान, जनपद सदस्य कनकदेई राई सहित नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे |