दल्लीराजहरा – वार्ड क्र 24 में निवास करने वाले दो पड़ोसी आपस में उलझे और एक दुसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई | जिसमे मो0 सरफराज वार्ड 24 न्यू बस स्टेंड द्वारा भी कामेश्वर ठाकुर , अभिनंदन ठाकुर एवं चंदन ठाकुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसमे बताया गया कि दिनांक 21.09.2021 को सुबह 09.00 बजे वह अपने घर में था, व पूरा परिवार भी इस समय मेरे घर में था । पडोस का कामेश्वर ठाकुर अपने दुकान में किसी अन्य व्यक्ति को गंदी गंदी गालिया दे रहा था जिसे मेरा पूरा परिवार सुन रहे थे । गाली इतना गंदा था कि सुनकर बहुत खराब लग रहा था जिसे मैने कामेश्वर ठाकुर के पास जाकर मना किया कि भैय्या इतनी उंची आवाज में गंदी गालिया मत दो , तब कामेश्वर ठाकुर बोलने लगा मै क्यो तुम्हारी बात मानूंगा , अभी तो अपने घर में गाली दे रहा हूं अब तुम्हारे घर आकर गालिया दूंगा बोलकर मेरे घर के पास आकर मुझे गाली गलोज करने लगा तब मेरा छोटा भाई इमरान वहां पर आया कामेश्वर को मना किया जब बड़े भाई बोल रहा है तो गाली गलौज क्यो दे रहे हो बंद कर दो इतने में कामेश्वर ठाकुर मेरे घर के दरवाजा के अंदर घूसकर इमरान को धक्का देकर गिरा दिया तथा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा जिसका बीच बचाव किया तो मुझे तथा मेरी पत्नी रेशमा को भी हाथ मुक्का से मारपीट किया है तब तक कामेश्वर का बड़ा लड़का अभिनंदन मेरे घर के पास लोहे के पाईप लेकर आया और इमरान से मारपीट करने लगा । जिसका बीच बचाव मै और मेरी पत्नी तथा मुन्ना मिस्त्री, जावेद किये है । मारपीट से हम लोगो को चोट आया है । घटना की रिपोर्ट करने जैसे ही मै और इमरान थाना पहुंचे थे कि उसी वक्त कामेश्वर का छोटा लड़का चंदन ठाकुर हाथ मुक्का से मारपीट किया है । उस समय कामेश्वर ठाकुर एवं उसके दोनो बेटे हम दोनो भाई को देख लेने एवं जान से मारने की धमकी दिये है । मो0 सरफराज द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर कामेश्वर ठाकुर , अभिनंदन ठाकुर एवं चंदन ठाकुर पर धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 452-IPC, 506-IPC के तहत अपराध दर्ज की गई है |
उक्त एफआईआर के पश्चात् कामेश्वर ठाकुर पिता स्व0 शंकर ठाकुर उम्र 57 वर्ष वार्ड 24 न्यू बस स्टेंड ने आरोप लगाया कि मो0 इमरान एवं मो0 सरफराज ने दुकान में अश्लील गाली गलौज कर मारपीट का आरोप लगाया | जिसमे उसने बताया कि वह दुकान में काम कर रहा था तथी मेरे फोन में फोन आया तब मै बातचीत कर रहा था तभी मो0 सरफराज उर्फ अडडू आया और बोला कि तुम जोर जोर से बात मत करों कहकर बोलने लगा तथा इमरान आया और बोलने लगा कि तुम यहां पर्दा क्यों नही लगाते और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे । जिससे मुझे चोट आया है और वह जैसे ही अपनी दुकान से बाहर निकला मारपीट करने लगे | जिसके आधार पर पुलिस द्वारा धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 451-IPC, 506-IPC के तहत एफआईआर दर्ज किया गया |
दोनों ही मामलों में पुलिस द्वारा घटना की जांच पड़ताल की जा रही है |