छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक में संभाग मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने आज सुबह लाल बाग स्थित नेहरू मंच उद्यान पहुंचकर श्रमदान किया, श्रमदान करते हुए युवा कांग्रेसियों ने उद्यान को स्वच्छ बनाने के लिए उद्यान की सफाई की इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण चंद कोको पाढी ने बताया भारत एक स्वच्छता प्रधान देश है यहां की मिट्टी में हरियाली और खुशहाली है हमारी जिम्मेदारी है कि हमारे देश की हरियाली और खुशहाली को बनाए रखें युवक कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी पहुंचे हैं बैठक से पूर्व आज हम सभी के द्वारा लाल बाग स्थित ऐतिहासिक नेहरू मंच के समीप स्थित उद्यान एवं मंच की साफ सफाई करते हुए श्रमदान किया गया युवाओं को इसी तरह आगे आते हुए समय-समय पर श्रमदान करते हुए अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना चाहिए इससे सकारात्मक सोच की वृद्धि होती है एवं जीवन में खुशहाली भी आती है।
श्रमदान करने पहुंचे पदाधिकारियों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोल्कोंडा राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह प्रभारी एकता ठाकुर, दीपक मिश्रा(राष्ट्रीय महासचिव) मोहम्मद शाहिद(राष्ट्रीय सचिव) कुलीशा मिश्रा(राष्ट्रीय सह सचिव) पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस)कविता साहू सभापति,यशवर्धन राव सभापति लोनिवि बस्तर प्रभारी अशरफ हुसैन,सह प्रभारी कमलेश कारम,जिला अध्यक्ष जीशान कुरैशी प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय,प्रदेश सचिव जावेद खान,प्रदेश सचिव विक्रांत सिंह,प्रदेश सचिव शेख जाहिद,शहनवाज खान,आकिब रजा,सलमान नवाब प्रदेश प्रवक्ता,अजय बिसाई,अनुराग महतो सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।