वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने पंजाब के उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने किया आमंत्रित

0
106

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर का मैं आदिवासी हूं, पंजाब के लोग और आदिवासी दोनों काफी मेहनती हैं। आदिवासी जंगल में मेहनत करता है और पंजाब के लोग ट्रक चलाने से लेकर बड़े-बड़े उद्योग लगाकर मेहनत करते हैं। बस्तर में ट्रांसपोर्ट व्यापार में बड़ी संख्या में पंजाब के लोग हैं। छत्तीसगढ़ छोटा राज्य 90 विधानसभा का है, जहां एक सरदार भी विधायक हैं। आप लोग मेहनत कर बड़ा-बड़ा काम रहे हैं मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कहने पर पंजाब का उद्योग देखने आया हूं और आप लोगों को आमंत्रण देता हूं छत्तीसगढ़ आकर उद्योग लगाएं। प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने लुधियाना के होटल रेडिसन ब्लू में चेम्बर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की मीटिंग में यह बात कही। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री किसान पुत्र है। जहां देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने भिलाई स्टील प्लांट स्थापित किया उसी क्षेत्र के रहने वाले भूपेश बघेल हैं। उन्होंने ढाई साल में कई ऐसे काम किए जो हिन्दुस्तान में पहली बार हुआ है। आपके यहां पंजाब में 18-1900 में किसानों का धान खरीदी होती होगी। हमारे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ने 2500 में किसानों का धान खरीदने का निर्णय लिया जो पूरे हिन्दुस्तान में पहली बार हुआ। इसी तरह 2 रूपये किलो में गोबर खरीदने का काम भी हिन्दुस्तान में पहली बार भूपेश बघेल ने किया है। इन दोनों योजना से किसानों और गांव के गरीबों को फायदा मिल रहा है। उद्योग मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ छोटा राज्य है लेकिन खनिज और वन संसाधन के मामले में बहुत अच्छा है। बस्तर में लोहा का बैलाडिला खदान विदेशों को लोहा भेजता है। कोयला, बाक्साईड भी छत्तीसगढ़ में होता है। बिजली, जमीन, पानी, मजदूर सब की व्यवस्था है, इसलिए आप लोग छत्तीसगढ़ आकर उद्योग लगाएं। उद्योग मंत्री ने उद्योगपतियों को संबोधित करते कहा कि पंजाब, राजस्थान जैसे राज्य में घुम रहा हूं जहां बड़े-बड़े कारखाने हैं। जवानी में उद्योग का काम शुरू किया जाता है और बुढ़ापे में कारखाना पूरा होता है। बिजली, पानी, पर्यावरण, जमीन और अन्य काम के लिए अलग-अलग विभागों में जाकर काम करना पड़ता है कई साल लग जाते हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने उद्योग के लिए सरल नीति बनाई है। 10 जगह जाने की जरूरत नहीं है एक जगह में ही सभी काम हो जाता है। बिजली के मामले में छत्तीसगढ़ सरप्लस है वहां कभी कटौती नहीं होती है। मुख्यमंत्री ने रायपुर और आसपास की जगह से अधिक सरगुजा और बस्तर में उद्योग लगाने वालों को काफी राहत दे रहे हैं। श्री लखमा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था आपके यहां का तो मुझे मालूम नहीं लेकिन छत्तीसगढ़ में किसी को भी केंद्र सरकार ने नौकरी नहीं दी। जबकि ढाई साल के शासन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 हजार से अधिक लोगों को नौकरी दी। शिक्षकों की भर्ती हुई और आगे भी शिक्षक और पुलिस की भर्ती चल रही है। लगातार युवाओं को काम मिल रहा है। हर किसी को नौकरी नहीं मिल सकता इसलिए आप लोग छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाकर वहां के युवाओं को रोजगार देने का काम करें। इस मौके पर छत्तीसगढ़ से गए अफसर अरूण प्रसाद, प्रवीण शुक्ला, ओपी बंजारे, आलोक त्रिवेदी मौजूद थे।
सुरेश रावल, मीडिया सलाहकार