दल्लीराजहरा डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में नया कीर्तिमान स्थापित किया

0
860

दल्लीराजहरा – डीएवी स्कूल के 12वीं की परीक्षा में 21 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाए राजहरा नगर में संचालित डीएवी स्कूल के कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम 21 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के लिए अनेक लोगों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके पालकों व प्राचार्य को शुभकामनाएं दी है। 13 जुलाई को सीबीएसई 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित हुए जिसमें डीएवी सीनियर विंग स्कूल राजहरा के अनुभव वर्मा पिता मुकुल वर्मा ने 95.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर नगर को गौरवान्वित किया। इसी के साथ शुभेंदु आचार्य ने 94.2 अंक, कुमारी साक्षी कुमरे ने 93.8 ,सत्यम द्विवेदी ने 93.4 हिमांशु यादव ने 93.4 पीयूष कुमार सिंह ने 93त्न, अनीशा मेनधे 92.2 ,जिज्ञासा परेरा ने 92.2, इशांत बिशी ने 92,त्ननोहर सिंह साहू ने 92न, अनुष्का खरे ने 91.8, राहुल डण्डोना ने 91.8,हेमान्जलि साहू ने 91.4,अलन्कृ महतो ने 91.4,रश्मि ने 90.8,प्रान्जल गुप्ता ने90.6, किस्टी जोसफ ने 90.6, विशाल दास ने 90.4, प्रकाश कानर ने90.2 और प्रज्जवल कुमार ने 90त्न?क अर्जित किया। इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98.5त्नअंक के साथ सर्वश्रेष्ठ रहा। स्कूल में कुल 127 विद्यार्थियों में से 125 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें 121 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए इनमें 90त्न से अधिक अंक 21 विद्यार्थियों ने अर्जित किए तथा 80-90 प्रतिशत 41 विद्यार्थियों ने अर्जित की है। स्कूल प्राचार्य के अनुसार इस वर्ष 12वीं का परीक्षा परिणाम पिछले 10 वर्षों के परीक्षा परिणामों से उत्कृष्ट है उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों को दी तथा इनके पालकों की भी प्रशंसा की।