➡️ बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्कॉट के साथ संवेदनशील क्षेत्रों पर की गई सघन चेकिंग
➡️ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बस्तर दशहरा कार्यक्रम क्षेत्रों में की गई चेकिंग
➡️ होटल लाज सराय पर लोगों की आवाजाही पर सतत निगरानी
➡️ जगदलपुर के एंट्री एवं एग्जिट मार्गों पर वाहनों और व्यक्तियों की सघन चेकिंग
त्योहारी सीजन के मद्देनजर बस्तर पुलिस के द्वारा एहतियातन तौर पर शहर के संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है ! मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी समय में बस्तर दशहरा , नवरात्रि, दिवाली, ईदमिलादुन्नबी एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों के प्रवास के मद्देनजर शहर के प्रमुख स्थल , बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, दशहरा कार्यक्रम स्थल, एवम आसपास के क्षेत्र में बम डिस्पोजल टीम, और डॉग स्कवॉट के साथ जगदलपुर पुलिस द्वारा चेकिंग किया गया है ! इसके अलावा शहर के प्रमुख होटल, लॉज , रुकने के सराय की भी चेकिंग किया एवं रुकने वाले लोगों एवं आवाजाही के कारणों की भी तस्दीक किया जा रहा है ! साथ ही जगदलपुर पहुँचने और बाहर जाने के प्रमुख मार्गो पर पुलिस बल लगाकर बाहर से आने वाले वाहनों, सामानों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है इसके अलावा शहर के प्रमुख बाजार स्थल संजय बाजार, गोल बाजार , एवं आसपास के क्षेत्रों की सघन चेकिंग किया जा रहा है साथ ही मुसाफिरों की चेकिंग कर , गुंडा और निगरानी बदमाशों के गतिविधियों पर निगाह रखा जा रहा है!