बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही – यूट्यूब चैनल पर सटिक सटटा नम्बर बताकर विडियो प्रसारित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
818

साइबर सेल बालोद द्वारा यूट्यूब चैनल पर कल्याण सट्टा का सटिक अंक लगने का विडियों अपलोड कर सैकड़ो लोगो को प्रसारित करने वाला आरोपी पर बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

साइबर सेल बालोद द्वारा यूट्यूब चैनल पर नजर रख सट्टा YT BAZAAR Application के माध्यम से खेलने खेलाने वाले पर कार्यवाही ।

यूट्यूब चैलेन पर TK Satik satta Matka Guessing नामक अपना साईट तैयार कर उसके माध्यम से रोज आने वाला सटटा नम्बर के 04 अंको को सटिक बताकर विडियो, आडियो बना कर उसे अपने यूट्यूब साईट पर अपलोड कर प्रसारित करने वाला आरोपी गिरफ्तार। अवैध कारोबार करने वाले पर बालोद पुलिस की कार्यवाही रहेगी जारी।

पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर. पोर्ते के निर्देशन मे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण एवं साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में थाना बालोद क्षेत्र मे यूट्यूब चैनल पर TK Satik satta Matka Guessing नामक यूट्यूब चैनल पर सटिक सटटा नम्बर निकालने का विडियो बनाकर कर सैकड़ो लोगो को प्रसारित करने की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों को पकड़ने हेतु साइबर सेल की विशेष टीम तैयार किया गया ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.10.2021 को साइबर सेल टीम को मुखबिर से सूचना मिला की संजय नगर दषहरा तालाब में पेड़ के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल से सटटा पटटी खेला रहा है कि सूचना पर टीम के द्वारा घेराबंदी कर अज्ञात व्यक्ति को पकड़ा नाम पता पूछने पर तेजेष्वर कुमार पिता जगदीष राम उम्र 24 वर्ष पता वार्ड क 02 संजय नगर बालोद बताया। जिनके कब्जे से लाईनिंग कागज पर अंको में कल्याण नाम का सटटा पटटी ,एक नग डाट पेन , नगद 2840 रूपये व 01 नग मोबाईल सेट विवो कम्पनी है जिसे बरामद कर जांच करने पर आरोपी तेजेष्वर द्वारा अपने मोबाईल पर यूट्यूब पर एक TK Satik satta Matka Guessing नामक अपना साईट तैयार कर उसके माध्यम से रोज आने वाला सटटा नम्बर के 04 अंको को सटिक बताकर विडियो,आडियो बना कर उसे अपने यूट्यूब साईट पर अपलोड कर प्रसारित करता था। सब्सक्राईबरों से उनका पर्सनल व्हाट्सअप मोबाईल नम्बर प्राप्त कर एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर उसमें भी Guessing 04 04 अंको को सटीक बताकर उसमें प्रसारित कर अवैध रूप पैसो का लेनदेन करता था। आरोपी तेजेष्वर कुमार के खिलाफ प्रर्याप्त साक्ष्य सबूत मिलने पर अपराध धारा सदर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर दिनांक 11.10.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर थाना बालोद से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-692x1024.jpg

उक्त प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर ,प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम , आरक्षक पूरन प्रसाद देंवागन, आरक्षक विपिन गुप्ता ,आरक्षक संदीप यादव , आरक्षक आकाष दुबे, आरक्षक राहुल मनहरे , आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक मिथलेश यादव ,आरक्षक योगेश पटेल , आरक्षक शैलेन्द्र सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता-

  1. तेजेश्वर कुमार पिता जगदीश राम उम्र 24 वर्ष पता वार्ड क्र 02 संजय नगर थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग.)
    जप्त मशरुका – सटटा पटटी ,एक नग डाट पेन , नगद 2840 रूपये व 01 नग मोबाईल सेट विवो कम्पनी।
This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-cine.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png