राजनादगांव – राजनादगांव जिले के डोंगरगढ़ के पास दर्रेकसा के हाजराफाल के बाजु रेल की टक्कर से शेर की मुत्यु होने की घटना सामने आई है | बता दे कि दर्रेकसा गाँव के आसपास

काफी ज्यादा वन्य क्षेत्र होने से जंगली जानवर पाए जाते है | शेर का शव पटरी के बीचोबीच मिलने से माना जा रहा है कि शेर की मृत्यु रेल की चपेट में आने से हुई होगी, शेर के शरीर के काफी हिस्से में चोट के निशान है | वन विभाग द्वारा शेर के शव को पटरी से हटाया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है |


