डौंडी – कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र डौंडी ब्लाक के ग्राम लिम्हाटोला से आमाडुला पहुँच मार्ग में 40.74 करोड़ राशि से बनने वाली 22.4 किमी पर डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का ( पंडित मंत्रोच्चार के साथ ) विधिवत भूमिपूजन किया । वही ग्राम लिम्हाटोला से डौंडी- भानुप्रतापपुर पहुच मुख्य सड़क मार्ग में 6 लाख रुपये से बनने वाली यात्री प्रतीक्षालय का भी भूमिपूजन किया गया। मंत्री भेड़िया ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम में सर्वसमाज हेतु मंगल भवन बनाने की घोषणा की। उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि महिला समूह के माध्यम से चिकी सेट यहां बनाया जाएगा जो पूरे छत्तीसगढ़ में अभी कही पर नही है यही से पूरे छत्तीसगढ़ सप्लाई की जाएगी, इससे महिला समूह ससक्त व आत्मनिर्भर बनेगी। उन्होंने कहा कि डौंडी ब्लाक के डौंडी से घोठिया पहुँच मार्ग में भी 90 करोड़ एवं सिंघोला मार्ग में 6 करोड़ राशि से निर्माण कार्य होगी जो कांग्रेस की भूपेश सरकार के रहते आदिवासी अंचल की महत्वपूर्ण मांग अब पूर्ण होगी।
विदित हो कि लिम्हाटोला से आमाडुला पहुँच मार्ग वर्षो से उबड़- खाबड़ स्थिति में रहा है जहां दो – चार पहिया वाहन चालकों को उक्त मार्ग में हिचकोले खाते चलना पड़ता है। बरसाती दिनों में सड़क मार्ग के गड्ढो में पानी जमा रहने पर राहगीरों को इसका अंदाजा नही होने से दुर्घटना का भी शिकार होना पड़ता है। जबकि यह मार्ग ब्लाक मुख्यालय डौंडी से आमाडुला- पूरी होते हुए सीधे धमतरी-रायपुर व बस्तर के कांकेर व जगदलपुर जाने का मुख्य पहुँच मार्ग है, जिसकी दयनीय हालत कई सालो से है। उक्त मार्ग का जीर्णोद्धार किये जाने की मांग मार्ग के समस्त ग्रामों के ग्रामीण जनों ने विधायक अनिला भेड़िया से की गई। जिस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए अथक प्रयास कर शासन से 40.74 करोड़ राशि स्वीकृति प्रदान कराई गई। अब उक्त मार्ग का कायाकल्प होने से सर्व लोगो को सुविधाएं मिलेंगी । जनहित के इस विकास कार्य हेतु ग्रामीण जनों ने मंत्री अनिला भेड़िया का हृदय से आभार प्रकट किया । भूमिपूजन पश्चात मंत्री भेड़िया राजाराव पठार के वीर मेला समापन समारोह कार्यक्रम सम्मिलित होने रवाना हुई,राजाराव पठार वीर मेला समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल होंगे।
भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री भेड़िया के साथ मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, कोमेश कोर्राम,अनिल सुथार,नितिन जैन, पुनीत सेन, बसंती दुग्गा,पुष्पा कोर्राम, हेमबती कुलदीप,ज्योति कोमलेंद्र चंद्राकर, कैलाश राजपूत,रविकांत देशमुख,आनंद बाघमार,पल्टन भुआर्य,शुभम गावड़े,अतीक कुरैशी, कोमलेंद्र चंद्राकर,शोएब खान, सुखदेव पिस्दा,बुढ़ान सिंह, ईश्वरी गोर्रा,कार्तिक दुग्गा,दमन ठाकुर, वरिष्ठ ग्रामीण बंधुओ, महिलाएं, प्रशासनिक अमला उपस्थित थे ।