जगदलपुर। प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा सोमवार की रात सुकमा जिला मुख्यालय में आयोजित रास गरबा में जमकर नाचे। यह आयोजन युवा जागृति क्लब एवं मां दंतेश्वरी महिला संगठन के तत्वावधान में आयोजित है। समिति के लोगों ने मंत्री को आमंत्रित किया था, जहां गरबा नृत्य शुरू होने के बाद कवासी लखमा लोगों के आग्रह पर गरबा कर रहे लोगों की बीच नाचने लगे। गौरतलब है कि मंत्री बनने के बाद भी उनकी सादगी और लोगों से आत्मियता से मिलने जुलने की शैली में कोई बदलाव नहीं आया है। मेला मड़ई या शादी ब्याह का गांवों में कार्यक्रम हो तो वे आदिवासी नर्तक दलों के साथ ढोल गले में लगाकर नाचने लगते हैं। गरबा के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कवासी लखमा ने कहा कि दशहरा, नवरात्री के समय में शहर से लेकर गांव तक धार्मिक पूजा पाठ की रौनक रहती है। इन त्यौहारों से सामाजिक एकता और संबंध मजबूत होते हैं। अमीर-गरीब और छोटे-बड़े का भेदभाव मिट जाता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं पर देवी दंतेश्वरी और लक्ष्मी की कृपा रहने की बात कही।
सुरेश रावल, मीडिया सलाहकार