किसी भी देवस्थल को प्रभावित होने नहीं दिया जाएगा-कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, राष्ट्रीय राजमार्ग 130 डी के निर्माण से गावों एवं ग्रामीणों का होगा चंहुमुखी विकास

0
188

डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर, 26 अक्टूबर 2021

सड़के किसी भी देश, राज्य, जिले और गांवों के लिए जीवन रेखा होती है। सड़कों के अभाव में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना बहुत मुश्किल हो जाता है। किसी भी गांव की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति की कल्पना बिना अच्छी सड़कों के करना संभव नहीं है। इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक गांव को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जाये। नारायणपुर जिले से गुजरने वाली राश्ट्रीय राजमार्ग 130डी जो कि नारायणपुर जिला मुख्यालय से कुतुल होते हुए महाराश्ट्र तक जायेगी। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिलेवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस सड़क निर्माण में किसी भी व्यक्ति का कोई नुकसान नहीं होगा, इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए उचित मुआवजा प्रदान किया जायेगा। सड़क निर्माण में जिले एवं जिले के आसपास किसी भी देवस्थल को प्रभावित नहीं किया जायेगा। सड़क निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन सुविधा के साथ-साथ अन्य सुविधायें भी मिलेंगी, सड़क निर्माण से ग्रामीणों का ही लाभ होगा। ग्रामीण को आसानी से सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय, विद्यालय, चिकित्सालय, देवालय, दर्शनीय स्थल, विकासखण्ड आदि आने-जाने के लिए सायकल, दुपहिया वाहन एवं बस से जिले के प्रत्येक क्षेत्र में आवागमन सुगम हो सकेगा। सड़क निर्माण से गावों एवं ग्रामीणों का चहुमुखी विकास संभव हो रहा है।