केशकाल – ट्रेक्टर डिलर एवं फाइनेंसर के आपसी सांठगांठ के चलते चंद रूपयों में लाखों का ट्रैक्टर दिला किसानों को फांसकर कंगाल बना देने का खेल चल रहा है | जाने गरीब किसानों को किस प्रकार जाल में फंसाया जा रहा | किसान तुलाराम नेताम के अनुसार – मुझे मात्र-10000/ में नया ट्रेक्टर एवं नांगर धरा दिया गया और सेठ ने मुझे फंसा दिया यह रोना रोते अपनी आपबीती बताने वाले बडेराजपुर के तुलाराम नेताम ने पुलिस थाना बिश्रामपुरी से लेकर पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर को लिखीत शिकायत करके इंसाफ की गुहार लगाई है। गरीब आदिवासी लघु सीमांत किसान तुलाराम नेताम का कहना है की खुद अपना पैसा देकर बैंक में खाता खुलवाकर पास बुक चेक बुक जारी करवाकर कोरे चेक बुक में मेरा हस्ताक्षर करवाकर पास बुक -चेक बुक -जमीन का पट्टा तथा आधारकार्ड को सेठ अपने पास रख लिया था। मैं ट्रेक्टर का फाइनेंस कराने के लिए भी किसी बैंक या कंपनी वाले के पास नहीं गया खुद सेठ ने प्राईव्हेट बैंक से ट्रेक्टर के वाजिब मूल्य से बहुत अधिक का कर्ज खुद पास कराकर मेरा सरनेम नेताम से मरकाम बदलकर कर्ज में लाद दिया और कौंदकेरा के एक और अपरिचित अनजान ब्यक्ति ट्रेक्टर क्रेता का मुझे जमानतदार बना दिया। मेरे ट्रेक्टर का इतना अधिक पैसा किस्त बंधवा दिया जो मेरे हैसियत से बहुत ज्यादा था इसलिए मैं किस्त नहीं पटा पाया तब मेरा ट्रेक्टर खिंचवाकर मंगवा लिया गया।जिसके बाद भी प्राईवेट बैंक से बकाया वसूली नोटिस भिजवाया गया। उसके बाद न्यायालय में चेक लगवाकर उसे बाऊंस करवाकर मनगढ़ंत आरोप मढकर मुझे आपराधिक मामले में फंसाकर प्रताड़ित करने का काम सेठ ने शुरू कर दिया है। जिससे मैं बहुत दुखी चिंतित हो चुका हूं जिसके चलते इंसाफ पाने अब सभी को प्रार्थना कर रहा हूं। उल्लेखनीय है की ट्रेक्टर डिलर एवं फाइनेंसर के आपसी सांठगांठ के चलते चंद रूपयों में लाखों का ट्रैक्टर धराकर किसानों को फांसकर कंगाल बना देने का खेल चल रहा है जिसका शिकार होकर अनेकों किसान बर्बाद हो चुके हैं।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार ट्रेक्टर डिलर एवं फाइनेंसर के आपसी सांठगांठ के चलते चंद रूपयों में...