सट्टा पट्टी के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार, सट्टा पट्टी एवं रजिस्टर बरामद
03 आरोपियों के कब्जे से कुल 7800/- रूपये बरामद, पथरागुड़ा, आमागुड़ा और हाटगुड़ा क्षेत्र में कार्यवाही
जगदलपुर शहर में चल रहे सट्टा पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है । ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि जगदलपुर शहर में कुछ व्यक्तियों के द्वारा लोगों से रूपये-पैसे लेकर सट्टा खेलाया जा रहा है । सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के नेतृत्व में टीम गठित कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा शहर के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें पथरागुड़ा शिव मंदिर के पास रेड कर संदेही सचिन देवांगन को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपने द्वारा सट्टा खिलाना स्वीकार किया गया एवं जिसके कब्जे से 2800/-रूपये एवं सट्टा पट्टी बरामद किया गया एवं आमागुडा चैक में रेड कार्यवाही कर संदेही कुश कुमार को पकड़ा गया जिसके कब्जे से सट्टा पट्टी एवं 2500/-रूपये बरामद कर जप्त किया गया। तत्पश्चात् ग्राम हाटगुड़ा में रेड कार्यवाही कर संदेही घनश्याम को पकड़ा गया जिसके कब्जे से सट्टा पट्टी एवं 2500/-रूपये बरामद कर जप्त किया गया है। तीनों आरोपियों का कृत्य जुआ एक्ट की परिधी में आने से तीनों आरोपी सचिन देवांगन, कुश कुमार एवं घनश्याम के विरूद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 7800/-रूपयें बरामद कर जप्त किया गया।
नाम आरोपी –
सचिन देवांगन पिता देव प्रसाद देवांगन उम्र 40 वर्ष, निवासी लालबाग पथरागुडा, जगदलपुर।
कुश कुमार पिता केशव कुमार, उम्र 31 वर्ष, निवासी आमागुड़ा जगदलपुर।
घनश्याम पिता रामधर, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम हॉटगुड़ा जगदलपुर