पढ़ी-लिखी बेटियों को प्रदेश सरकार 1 लाख रुपए उनके खाते में जमा करेगी। महिला एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 15 नवम्बर को वार्ड क्र 16 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र क्र 25, 26 में नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत 1 लाख की राशि बालिका को 18 वर्ष पूर्ण व 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात् मिलेगा | प्रमाण पत्र महिला बाल विकास विभाग व भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा दिया गया जिसका वितरण वार्ड पार्षद सोहद्रा ठाकुर द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पासिंह, रेखा साहू की उपस्थिति में वितरण किया गया | इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित बच्चों मिन्नी, तमन्ना, अनीता, आराधना, लीना, डॉली, हिमांशी, अनिता को प्रमाण पत्र वितरित किया गया |
आपको बता दें कि केन्द्र सरकार बेटियों के लिए एक ओर जहां सुकन्या समृद्धि योजना लागू की है तो वहीं छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की बेटियों के लिए नोनी सुरक्षा योजना के जरिए एक लाख रुपए उनके खाते में जमा कर रही है। सरकार ने 1 अप्रैल 2014 को इस योजना की शुरूआत की है।