मोटर साइकिल की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
592

गुरुर – मोटर साइकिल की चोरी करने वाले आदतन आरोपी को गिरफ्तार किया गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी माखन लाल साहू निवासी पिकरीपार थाना गुरूर जिला बालोद के अनुसार वह दिनांक 19.11.2021 को घर से करीबन 10.45 बजे अपने मोटर सायकल स्पेलेंडर प्लस क्रमांक CG07-LT-5468 से अपने गांव खार उमेंदी हालरमिल के सामने मेन रोड में खड़ी कर चाबी निकालकर खेत में हार्वेस्टर चल रहा था जिसे देखने के लिये गया था जब करीब 12.00 बजे वापस आकर देखा प्रार्थी की  मोटर सायकल स्प्लेंडर प्लस क्रमांक CG07-LT-5468 उस जगह पर नहीं थी जहाँ उसने खड़ी किया था, आसपास पता तलाश किया फिर भी पता नहीं चला । तब प्रार्थी को लगा उसकी बाइक को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है |

प्रार्थी माखन लाल साहू ने चोरी की सूचना पुलिस थाना गुरुर को दी तत्पश्चात पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कृर्मांक 425/21 धारा 379 भादवि कर विवेचना मे लिया गया। मोटर सायकल चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डी.आर. पोर्ते के निर्देशन में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश की जा रही थी पता तलाश दौरान दिनाक 29.11.2021 को मुखवीर सूचना मिला कि एक संदेही व्यक्ति अरमरीकला बस स्टैण्ड के पास मोटर सायकल बिक्री करने के लिये घुम रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉप के रवाना होकर अरमरीकला पहुंचकर संदेही व्यक्ति को मोटर सायकल के साथ पकडे पुछताछ करने पर संदेही व्यक्ति ने अपना नाम पता उमेश कुमार यादव उर्फ सन्नाटा उर्फ कटप्पा पिता संतराम यादव उम्र 34 वर्ष निवासी बघेरा थाना सिटी कोतवाली जिला दुर्ग का रहने वाला बताया एवं अपने पास रखे मोटर सायकल कमांक सीजी 07 एलटी 5468 को घटना दिनाक 19.11.21 को पिकरीपार मेन रोड के पास से चोरी करना स्वीकार किया है मामले मे आरोपी के कब्जे से उसके पेश करने पर मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस क्रमांक सीजी 07 एल टी 5468 को जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा घटना दिनाक 22.10.21 को अरमरीकला मेन रोड से मोटर सायकल कमांक सीजी 07 एलटी 3464 को भी चोरी करना स्वीकार किया है। विवेचना पर आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा का दण्डनीय अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 29.11.21 गिरफ्तार किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-coll.jpg

आरोपी की गिरफ्तारी कार्यवाही में निरीक्षक दिलेश्वर चन्रवंशी, सउनि धनेश्वर साहू, सउनि भुजबल साहू, आरक्षक पुनेश्वर ठाकुर, चंचल राम भगत, प्रवीण राजपूत, बेनी राम साहू, चन्द्रशेखर यादव,राहुल, गेवेद्ध नेताम का सराहनीय योगदान रहा।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathurant.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png