डॉ. एस वली आज़ाद – नारायणपुर
आज 75वा स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी करुणा फाउंडेशन द्वारा नारायणपुर में स्थित आश्रित गुडरीपारा जो नक्सल पिड़ित परिवार का बसेरा है उस स्थान पर गत् वर्ष की भांति इस वर्ष भी तिरंगा चौक में बुजुर्ग महिलाओं द्वारा ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया, जिसमें संरक्षक दिपक साव (आर.आई.) सचिव करुणा डाॅ. सैयद वली आजाद,सह सचिव श्रीकांत डाहके,कोषाध्यक्ष कु. स्वाति पट्टावी,पूर्व अध्यक्ष श्री बिंदेश पात्र,पियूष गजेंद्र साहू (संरक्षक) व सदस्य गण ग्रेसी नाग, कु. वंदना, कुछ. भारती, कुछ वनिता एवं आस पास के सभी ग्रामीण व बच्चे मौजूद रहे जिन्होंने हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण के बाद राष्टगान व तिरंगे झण्डे के जयकारा के साथ ग्रामीण अंचल गूंज उठा,समारोह के पश्चात् करुणा फाउंडेशन द्वारा कोविड 19 को विशेष ध्यान रखते हुए सभी ग्रामीणों में मास्क वितरण एवं विशेष राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में मिठाई वितरण किया गया सभी ग्रामीणों एवं बच्चों के चेहरे पर खुशी उमड़ रही थी व निर्भयता का माहौल नजर आया तथा सभी ग्रामीणों ने प्रण लिया की आगामी वर्षों में भी इसी प्रकार से हर्षोल्लास के साथ गुडरीपारा में सदैव स्वतंत्रता दिवस के पर्व को मनायेंगे ।