दिव्य काशी भव्य काशी कार्यक्रम के तहत भाजपा ने चलाया दलपत सागर के मध्य स्थित शिवालय में स्वच्छता अभियान, मंत्रोच्चार के साथ किया शिव का अभिषेक

0
258

जगदलपुर/ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे इस आयोजन पर भारतीय जनता पार्टी दिव्य काशी भव्य काशी अभियान चला रही है ।इस कार्यक्रम के अंतर्गत बीजेपी विभिन्न आयोजन कर रही है जहां 11 दिसंबर को भाजपा ने दिव्य काशी भव्य काशी प्रभात फेरी का आयोजन किया था वहीं आज 12 दिसम्बर को भाजपा ने दलपत सागर के मध्य स्थित ऐतिहासिक शिवालय पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया ।

बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इसके लिये सुबह से ही नाव पर सवार होकर दलपत सागर के मध्य स्थित मन्दिर प्रांगण में पहुंच गये ।

उसके बाद मन्दिर परिसर पर सफाई अभियान चलाया गया ,पूरे मन्दिर की साफ सफाई के बाद मंत्रोच्चार के साथ भगवान आदिदेव शिव के जल और दूध से अभिषेक किया गया।

कार्यक्रम के जिला प्रभारी रामाश्रय सिंह तथा कार्यक्रम प्रभारी तेजपाल शर्मा और आशु आचार्य ने बताया कि दिव्य काशी भव्य काशी अभियान के तहत ,काशी विश्वनाथ के पुराने गौरव और वैभव का पुनः स्थापित करने के लिये बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विविध आयोजन कर रही हैं जिसमें आज का ये स्वच्छता अभियान भी था ,कल 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रधानमंत्री लोकापर्ण करेंगे जिसका सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is movies.jpg

मुख्य रूप से योगेंद्र पांडे , जिला प्रभारी रामाश्रय सिंह ,संभाग प्रभारी मनीष पारेख भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ,जिला स्वच्छता संयोजक राजा यादव ,कार्यक्रम प्रभारी तेजपाल शर्मा ,आशु आचार्य , संग्राम सिंह राणा, योगेश ठाकुर , कृष्णा ठाकुर ,अभय दीक्षित, शिरीष मिश्रा , रोशन झा अभिषेक तिवारी,आंनद झा, मनोज पटेल, सतीश बाजपाई, अजय सरस्वती,अमर झा, किशन सेठिया, अतुल कौसल, प्रेम यादव, राज पांडेय,सुरज मिश्रा, रवि यादव , गजेंद्र पगाड़े ,गौरव गुप्ता,सोनु पांडेय एवं भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे