टाउनशिप के मध्य आंध्र सीमिति के पास वॉलीबॉल ग्राउंड में प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक नगर के विभन्न उम्र के बच्चे तथा बच्चियां, युवा वर्ग वॉलीबॉल खेलने के लिए एकत्र होते हैं । जिनकी संख्या लगभग 50 से 60 रहती है, जहां बी एस पी के द्वारा लगाए गए हाई मास्क एलईडी लाइट में दिन का सा आभास होता है । लोग टाउनशिप पंडर दल्ली से राम मंदिर होते हुए बाजार जा रहा हो या बस स्टेशन से माइन्स ऑफिस, नगर पालिका की ओर जा रहा हो हर व्यक्ति की नजर में वहा खेल रहे खिलाड़ियों पर जाती है । मन एक बार सहसा ठहर सा जाता है । इनको देखकर दल्ली राजहरा थाना प्रभारी टी एस पट्टावी जी के द्वारा 10 नग वॉलीबॉल खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी खेल भावना को प्रदर्शित करते हुए राजहरा वॉलीबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं जिला सचिव व्ही के पटले जी को प्रदान किए इस अवसर पर सहायक कोच दीपक वासनिक, राजकुमार ईनावती, एसपी यादव, वरिष्ठ खिलाड़ी निजामुद्दीन, चंद्रभान सिंह ,अध्यक्ष व वरिष्ठ खिलाड़ी एस मनोज कुमार, एस के व्यास, धीरेस दुबे, लक्ष्मी नारायण का भरपूर सहयोग रहा इस कार्यक्रम में डॉ ए के ठाकुर अध्यक्ष जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन बालोद उपस्थित रहे ।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार दल्ली राजहरा थाना प्रभारी द्वारा वॉलीबॉल खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए...