दिसंबर 15 बकावंड मुख्यालय मे हितग्राही राशन के लिए कार्ड धारियों को राशन दुकान का चक्कर काटना पड़ रहा है हितग्राही मुख्यालय मे हितग्राहियों को राशन के लिए कई दिनो से चक्कर काट रहे है हितग्राहियों का कहना है कि लोग हर दिन रोजी रोटी के लिए काम को छोड कर राशन के लिए जाते तो कई दिनो से राशन के चक्कर काट काट कर आ जाते है जब कि यहां के राशन संचालक के घोर लापरवाही से हितग्राहियों को हर दिन का परेशान होना पड़ रहा है |
ग्रामीणों ने लिखित शिकायत एस. डी. एम को कई बार किए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई | लगता है यहा के जनप्रतिनिधि के साथ सभी लोग मिल कर बदर बाट का खेल – खेल कर उन लोगो पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है | हितग्राही का कहना है कि यहा पर समय पर कभी दुकान खुला नही रहता है |
