सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का हाल बेहाल, टूटे पलंग एवं फटे गद्दों पर सोने मजबूर हैं मरीज

0
134

बकावंड, 30 दिसम्बर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बकावंड की उचित देखरेख नहीं होने के कारण स्वास्थ्य केन्द्र लगभग खंडहर की स्थिति में दिख रहा है। मरीजों की भर्ती वार्ड की स्थिति बद से बदतर हो गई है। टूटे पलंग पर फटे गद्दे पर मरीजों को भर्ती करने के बाद रखा जाता है। मरीजों के लिए बने शौचालय की स्थिति तो अत्यंत जर्जर है। शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी गंदगी फैली हुई है। मरीज एवं उनके परिजन शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कुछ मरीजों का कहना है कि हमें केवल सर छुपाने की जगह ही इस स्वास्थ्य केन्द्र में मिली है, हमारे द्वारा सोने एवं ठहरने के सारे सामान लेकर आना पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के देखरेख हेतु नर्स की व्यवस्था नहीं के बराबर है। रात्रि पहर केवल चौकीदार के सहारे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चलता है। दिन में भी स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी यदाकदा अपनी उपस्थिति देने आते हैं और नर्स को निर्देशित कर वहां से चले जाते हैं। विकासखंड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बकावंड में डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

This image has an empty alt attribute; its file name is 83.jpg

इन सारे मामलों पर जब सामुदायिक केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. भंवर से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि कुछ दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जो अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई है उसे ठीक कर लिया जायेगा। हमने उच्चाधिकारियों से चर्चा कर यहां के समस्याओं से उन्हें अवगत करा दिया है।