दंतेवाड़ा जिले में अब तक 880 नक्सली जुड़ चुके हैं समाज की मुख्यधारा से, इनमें 204 हैं ईनामी

0
20
  •  फिर तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

अर्जुन झा

जगदलपुर बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में फिर दो ईनामी समेत तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इस जिले में अब तक कुल 880 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इनमें 204 नक्सली ईनामी रहे हैं।

        कल जिन नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया है, उनमें मलांगेर एरिया कमेटी में कार्यरत प्लाटून नंबर 24 सदस्य आयता उर्फ नंदू माड़वी पिता स्व.. सोमडू माड़वी उम्र लगभग 35 वर्ष जाति माड़िया निवासी माड़गादम पटेलपारा थाना कटेकल्याण ईनामी 2 लाख रुपए, प्लाटून नंबर 24 सदस्य एवं डीव्हीसी सचिव जगदीश का गार्ड हिड़मा माड़वी पिता स्व. पांडू माड़वी उम्र 18 वर्ष जाति माड़िया निवासी माड़गादम पटेलपारा थाना कटेकल्याण ईनामी 2 रुपए एवं ककाड़ी आरपीसी मिलिशिया सदस्य देवा हेमला पिता बुधराम हेमला उम्र 9 वर्ष जाति मुरिया निवासी ककाड़ी पटेलपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा शामिल हैं। इन लोगों ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत 21 अक्टूबर को पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन) सीआरपीएफ दंतेवाड़ा रेंज राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय, कमांडेंट 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ नीरज यादव, द्वितीय कमान अधिकारी 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ विवेक कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा रामकुमार बर्मन के समक्ष डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया। आयता उर्फ नंदू माड़वी संगठन में सक्रिय रहने के दौरान 2020 में ग्राम पोर्रोगुमोड़ी के जंगल से डेरा बदली कर गोगुंडा के जंगल, पहाड़ी में जाने के दौरान पोर्रोगुमोड़ी व गोगुंडा के बीच जंगल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, वर्ष 2023 में ग्राम सिमेल के जंगल, पहाड़ी पर डेरा बदली करने के दौरान पुलिस पार्टी के साथ हुई मुठभेड़, दिसंबर 2023 में गोगुंडा डुंगिनपारा के जंगल में पुलिस पार्टी के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल था। नक्सली हिड़मा माड़वी संगठन में सक्रिय रहने के दौरान दिसंबर 2023 में ग्राम गोगुंडा पांतापारा के जंगल में पुलिस पार्टी के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल था। इन नक्सलियों का आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी, बस्तर फाईटर्स दंतेवाड़ा एवं 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ दंतेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 204 ईनामी सहित कुल 880 माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके है।