संसदीय सचिव रेखचंद जैन के कार्यों से प्रभावित होकर संवेदनशील वनांचल नागलसर के सरपंच ने कांग्रेस प्रवेश किया

0
128

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के गोद में बसा है सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र नागलसर

मूलभूत सुविधाओं के सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल तक पहुंचने पर ग्रामीणों में है भारी उत्साह

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की नीतियों एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के सूदूर वनांचल क्षेत्र नागलसर के सरपंच ,पंचायत, पंचायत प्रतिनिधियों ने कांग्रेस प्रवेश किया

सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र नागलसर में कांग्रेस प्रवेश करने वालों में सरपंच श्रीमती राजंती बघेल,पंच कांदरू नाग,पंच दयमती नाग , वरिष्ठ नेता सोमा बघेल शामिल थे |

इस अवसर पर कांग्रेस प्रवेश करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा की जिस तरह से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन जनता के हितों में जनहितकारी योजनाओं को मूर्त रूप दे रहे हैं सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास होता हुआ दिखाई दे रहा है उसे देखते हुए वे आज कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं |

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की इस सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र के सरपंच सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हैं और आशा करते हैं की सभी कांग्रेस प्रवेश करने वाले जनप्रतिनिधि कांग्रेस की रीति नीति के अनुसार जनहित में कार्य करेंगे |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल जनपद सदस्य धनसिग विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह इंटक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया शंकर नाग, हीरालाल, सुनील दास वरिष्ठ नेता राधामोहन दास समेत कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे |