Big Breaking लगातार छापेमारी के दौरान आज दल्लीराजहरा में बड़ा जुआ पकड़ाया, रसूखदार घराने के लोग ताश खेलते हुए पकड़ाए

0
2547

दल्लीराजहरा – जिले में जुएं का कारोबार धड़ल्ले से बढ़ रहा है। पुलिस जिला अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर जुआरियो के खिलाफ जिले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी हैं, जब से लॉक डाउन प्रारंभ हुआ है 5 जगहों पर कार्यवाही हो चुकी है | आज दल्लीराजहरा में स्पेशल स्क्वाड टीम ने रेल्वे स्टेशन मार्ग पर छापेमार कार्यवाही करते हुए 12 जुवारियो को धर दबोचकर मौके से गिप्तार किया है |

12 लोगों की हुई गिरफ्तारी 1 लाख 8 हजार रुपए जब्ती स्पेशल टीम के द्वारा कार्रवाई की गई | इनमे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ शहर के रसूखदार परिवार के लोग कबाड़ी की दुकान पर जुआ खेलते हुए पकड़े गए |