- चित्रकोट मेला देखने जा रहे थे किलेपाल के ग्रामीण
जगदलपुर। लोहंडीगुड़ा की प्रसिद्ध चितरकोट मेला देखने जा रहे किलेपाल सहित दीगर क्षेत्र के ग्रामीणों की ऑटो गड़दा घाट में पलट गई जिसके कारण एक दुधमुंहे बालक मासूम सहित तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं 15-16 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
लोहंडीगुड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र के
गड़दा घाटी के नीचे सुबह 11:30 बजे ऑटो अनियंत्रित होकर गिर गई है।112 स्टाफ मौका स्थल पर पहुंच कर देखे कि एक ऑटो में करीबन 20 लोग बैठे हुए थे जिसमें ऑटो चालक पवन गावडे पिता बुधराम गावडे उम्र 50 वर्ष निवासी बस्तानार ऑटो क्रमांक सीजी 17 केवाई 576 2 में चला रहा था जिसमें बैठकर 20 लोग चितरकोट मेला देखने जा रहे थे, तभी गड़दा घाटी के पास रोड खराब व ढलान होने के कारण पीछे का चक्का गड्ढे में फंस जाने से ऑटो आनियंत्रित होकर घाटी के नीचे गिर गई जिसमें सवार दो बच्चे व एक महिला की मौत हो गयी। मृतिका नेवलू पोयामी पिता सोनू पोयामी उम्र 10 वर्ष जाति माड़िया निवासी किलेपाल पटेल पारा , सानमु गावडे पिता पवन गावडे उम्र 10 महीनें जाति माडिया निवासी बस्तानार व एक अज्ञात महिला जिसकी जानकारी सामने नहीं आई है,इन तीनों की मौकास्थल पर ही मौत हो गई।
108-112 बने देवदुत
गडदा घाट में घायल हुए लोगों के लिए 112 व108 स्टाफ देवदुत बनकर आए, उन्होंने लगभग 16 लोगों को किलेपाल स्वास्थ्य केंद्र में जाकर भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार करवाया जिसमें से की लोगों की स्थिति खराब थी जिनको मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेजा गया।