दुर्ग – 5 जनवरी को दुर्ग जिले के चंदखुरी खेत में मिला नरकंकाल लापता इंजीनियर का निकला, डीएनए रिपोर्ट से पुष्टि हुई | प्राप्त जानकारी के अनुसार मरोदा भिलाई निवासी शिवांग चंद्राकर चंदखुरी स्थित अपने फॉर्म हाउस से लौटने के दौरान 16 दिसम्बर से लापता हो गए थे और अगले दिन शिवनाथ नदी रोड पर बाइक मिली थी किन्तु इंजिनियर का कुछ पता नहीं चला | 5 जनवरी को जब चंदखुरी के खेत में नरकंकाल मिलने पर अंदेशा लगाया जा रहा था कि यह इंजिनियर का हो सकता है जिसे देखते हुए पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए नरकंकाल लैब भेजा था, रिपोर्ट आने पर इस बात की पुष्टि हो गई है | जहाँ से इंजीनियर शिवांग चंद्राकर का नरकंकाल मिला था वहां पर हाथ घडी, एक टी शर्ट एवं कुछ अन्य सामान भी मिले थे |
शिवांग को पता करने के लिए पुलिस एवं परिजनों की ओर से ईनाम भी रखा गया था | पुलिस अब हत्या की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अपनी जांच कर रही है. शिवांग से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है | बताया जा रहा है कि मृतक का एक युवती से कुछ वर्षों से प्रेम प्रसंग था और युवती शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन शिवांग ने मना कर दिया था, यह भी शिवांग के मौत का कारण हो सकता है पुलिस हर दृष्टिकोण से अपराधी तक पहुँचने में लगी हुई है |
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें