इस कार्यक्रम में एनएसडीसी कौशल प्रशिक्षण और आईसेक्ट सहयोगी है
कौशल विकास के तहत 800 युवाओं को मिलेगा शिक्षण
किरंदुल – आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया ने रायपुर में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और कार्यान्वयन सहयोगी आईसेक्ट होंगे। ए.ओ. लारी डिप्टी डायरेक्टर (रोजगार) द्वारा प्रधान मंत्री कौशल केंद्र (पीएमकेके) में डॉ. विकास यादवेन्दु, सीएसआर हेड एएमएनएस इंडिया, गौरव शुक्ला रजिस्टर सीवीआरयू बिलासपुर और अन्य महत्वपूर्ण लोगों की उपस्थिति में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस केंद्र में युवाओं और महिलाओं को आईटी – आईटीईएस और दूरसंचार क्षेत्र में प्रशिक्षित करके और उन्हें प्लेसमेंट उपलब्ध कराया जाएगा। यह 1 वर्ष का प्रशिक्षण होगा। जिससे उन्हें आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर व आत्म विकास को बढ़ावा देने के लिए सहायता मिलेगा।
आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया और एनएसडीसी के स्किलिंग पार्टनर आईसेक्ट द्वारा ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 800 युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाएगा। जिसमें से 200 युवाओं की ट्रेनिंग रायपुर के इस कौशल विकास केंद्र में होगी। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए। छात्रों का चयन चयन समिति द्वारा किया जाएगा। जो प्रशिक्षण के दौरान पाठ्यक्रमों की निगरानी करेगी। प्रशिक्षण सत्र के दौरान चयनित छात्रों को टीशर्ट एक नोटपैड और एक पेन प्रदान किया जाएगा। साथ ही उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को एसएससी प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।