आज दिनांक 03.03.2022 को पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार , बालोद जिला बालोद ( छ 0 ग 0 ) के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक मधुसुदन सिंह नाग , महिला सेल प्रभारी पद्मा जगत , थाना कोतवाली प्रभारी मनीष शर्मा यातायात प्रभारी नवल किशोर कश्यप एवं रक्षित केन्द्र बालोद के पुलिस बल कोतवाली , यातायात तथा महिला सेल के अधिकारी / कर्मचारियों के साथ बालोद शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु भ्रमण किया गया ।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
भ्रमण दौरान बालोद शहर के विभिन्न मार्गों में वाहन चालकों , बच्चों एवं अव्यवस्थित रूप से वाहन खड़े करने वालों को यातायात संबंधी जानकारी दी गई । जैसे कि तीन सवारी न चलने , नावालिक को वाहन चलाने नहीं देने , हेलमेट पहनने तथा यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दी गई । शहर के दुकानदारों को दुकान के सामने सामान फैलाकर नहीं रखने तथा दुकान के सामने वाहन नहीं खड़े करने के संबंध में आवश्यक समझाईश दी गई । वाहनों को निर्धारित जगह में खड़े करने बताया गया ।