ग्राम चिपरा में एक दिवसीय सस्वर मानस गान सम्मेलन का उदघाटन

0
467

कुसुमकसा — ग्राम चिपरा में एक दिवसीय सस्वर मानस गान सम्मेलन का उदघाटन मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य अतिथि मे सम्पन्न हुआ ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमारी बाई भुआर्य (सरपंच ग्राम पंचायत चिपरा), विशेष अतिथि राजाराम तारम (जनपद सदस्य डोंडी लोहारा), कुमान सिंह कुरेटी, अनिल सुथार (पूर्व जनपद सदस्य कुसुमकसा ),जयप्रकाश पिस्दा ,उदेराम सिवना अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति हाईस्कूल चिपरा थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बने राम दरबार मे विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया पंडित हेमकुमार शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा सम्पन्न कराया |

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ने मुख्य अतिथि के आसंदी से आमजन को रामायण के माध्यम से भगवान श्रीराम के आदर्श को अपने जीवन मे चरितार्थ करने की बात कही साथ ही इस तरह से धार्मिक आयोजन से नई पीढ़ी को सत्य के रास्ते जीवन जीने का महत्व समझ मे आता है आयोजन समिति ने उक्त कार्यक्रम में रामायण प्रसार समिति शास्त्री चौक चिपरा ,माधुर्य मांस परिवार पोटियाडीह( धमतरी) ,जय गुरुदेव मानस परिवार कुडेरा दादर (गरियाबंद), दीप ज्योति बालिका मानस मंडली धनोरा(गुरुर) ,मोर मयारू मानस परिवार गुदगुदा(कुरूद) सहभागिता दर्ज करने की जानकारी दी |

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png

इस अवसर पर सस्वर मांस गान सम्मेलन समिति के विजय धनेंद्र अध्यक्ष , कलेन्द्र यामले उपाध्यक्ष हेमन्त यामले सचिव, किशोर भुआर्य सहसचिव , भागीराम नायक कोषाध्यक्ष ,भुखुराम रावटे ,नारायण रावटे ,रामाधर धनगुन, पतिराम यामले, पनिका भंडारी, सालिक धनेंद्र, थानसिंग नायक, तमेश सिन्हा, टीकम सिवना, हेमन्त सिवना, मेहतर पिस्दा ,कमलदेव बारसागढे सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन भुवन अलेन्द्र, भूपेंद्र धनेंद्र ने किया |

This image has an empty alt attribute; its file name is kashmir.jpg