सट्टा खिलाने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही । सट्टा खिलाने वाले 03 आरोपीयों को बालोद पुलिस ने किया गिरफतार। – आरोपियो के कब्जे से नगदी रकम 3,330 रू. व सट्टा पट्टी बरामद।पुलिस अधीक्षक बालोद गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में अवैध रूप से जुआ, सट्टा एवं शरब बिक्री की रोकथाम हेतु थाना बालोद से एक विशेष टीम तैयार कर क्षेत्र में मुखबीर लगाया गया था
कि दिनांक 29/03/2022 को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम निपानी में अवैध रूप से सट्टा लिखने की सूचना पर मौके का रेड कार्यवाही कर आरोपी यादवेन्द्र कुमार साहू पिता कन्हैया राम साहू उम्र 23 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद के कब्जे से 1150 रूपये एवं सटूटा पट्टी बरामद कर आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 4(क) जुआ एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
पकड़े गए आरोपियों के नाम व् धारा इस प्रकार है –
अपराध क्रमांक :- 146/22 | धारा :- 4(क) जुआ एक्ट | आरोपी :- यादवेन्द्र कुमार साहू पिता कन्हैया राम साहू उम्र 23 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद बरामद :- नगदी रकम 1150 रूपये एवं सट्टा पट्टी व 01 नग पेन
अपराध क्रमांक :- 147/22 | धारा :- 4(क) जुआ एक्ट | आरोपी :- दीपक कुमार सार्वा पिता धुरउ सार्वा उम्र 38 साल ग्राम कर्रहीभदर थाना व जिला बालोद बरामद :- नगदी रकम 1130 रूपये एवं सट्टा पट्टी व 01 नग पेन
अपराध क्रमांक :- 145 /22 | धारा :- 4(क) जुआ एक्ट | आरोपी :- साकेत कुमार साहू पिता ड्केश्वर साहू उम्र 19 साल ग्राम निपानी थाना व जिला बालोद बरामद :- नगदी रकम 1150 रूपये एवं सट्टा पट्टी व 01 नग पेन
उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक मनीष शर्मा, प्रधान आरक्षक भगवान सिंह धुव्र आरक्षक छन्नु बंजारे, भागीरती उईके, योगेन्द्र तामास्कर की सराहनीय भूमिका रही है।