बेमेतरा। दुष्कर्म के आरोप में नायब तहसीलदार को गिरफ्तार किया गया | पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपी उससे पिछले 5 साल से दैहिक शोषण कर रहा था | पीड़िता 2015 के पूर्व बेमेतरा में पढ़ाई कर रही थी. साल 2015 के पूर्व युवराज साहू शिक्षाकर्मी के पद पर जिला बेमेतरा के ग्राम बालसमुंद और सिंघौरी में पदस्थ था. इसके बाद 2019 में युवराज साहू का नायब तहसीलदार के पद पर चयन हो गया. उसकी पोस्टिंग सिमगा जिला बलौदा-बाजार में हुई. इसी बीच उसने सगाई कर ली.
पीड़िता अनुसूचित जाति से है | सगाई होने की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता ने आरोपी युवराज साहू के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 ST/SC एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया तथा सिटी कोतवाली राजेश मिश्रा व स्टाफ द्वारा आरोपी युवराज साहू पिता नारायण साहू 32 साल निवासी सुपेला थाना भखारा जिला धमतरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया |