- पाहुरबेल ग्राम पंचायत में दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं का विधायक लखेश्वर ने किया लोकार्पण
बकावंड
जनपद पंचायत बकावंड की ग्राम पंचायत पाहुरबेल में बस्तर के माटीपुत्र वीर शहीद गुंडाधुर एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं विधायक लकेश्वर बघेल थे। बघेल ने प्रतिमाओं का अनावरण कर दोनों महापुरुषों को नमन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया। बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद वीर गुंडाधुर हमारे आदिवासी समाज के गौरव रहे हैं। आजादी की लड़ाई में उनका योगदान अतुल्य है। वहीं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने विश्व के सबसे बड़े हस्तलिखित संविधान की रचना कर देश में समतामूलक समाज की स्थापना की, आजाद भारत में सभी धर्म समुदायों के लोगों को बराबरी का दर्जा दिलाया और दबे कुचले तबके को सम्मान दिलाया। मानव समाज इन दोनों महापुरुषों का अनंतकाल तक ऋणी रहेगा। इस अवसर पर सरपंच अनंतराम नेताम, उप सरपंच रामगिरीज चंद्राकर एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।