मुख्यमंत्री ने कहा – पेंशन बहाली के फैसले से कर्मचारियों के जीवन में आएगा बड़ा बदलाव

0
58

पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर मुख्यमंत्री का 12 संघों ने किया अभिनंदन

इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ शिक्षा संवर्ग और पंचायत सचिव संघ का आयोजन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, एक फैसले से जीवन किस तरह बदलता है, यह मुझे पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा से देखने मिल रहा है। पुरानी पेंशन बहाली से एक ओर जहां सेवानिवृत्ति के बाद शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों का जीवन बिना किसी चिंता के बीतेगा। वहीं उनके परिवार को भी आर्थिक संबल मिलेगा। उन्होंने कहा, पुरानी पेंशन बहाली से कर्मचारियों के बुढ़ापे की चिंता दूर हुई है। हमारी सरकार प्रदेश के हर वर्ग के उत्तरोत्तर विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पंचायत सचिवों के नियमितीकरण संबंधी मांग पर मुख्य सचिव स्तर पर कमेटी बनाने की घोषणा भी की।

शिक्षक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों के 12 संघों ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने पर मंगलवार को इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्मान किया। प्रदेशभर से हजारों की संख्या में जुटे शिक्षकों और पंचायत सचिवों ने इस संवदेनशील फैसले के लिए मुख्यमंत्री के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, शिक्षकों के आंदोलनों में हमेशा मैं साथ रहा हूं। कर्मचारियों के हित में जो भी संभव हो सकेगा, हमारी सरकार इसके लिए सदैव तत्पर है। पंचायत सचिव हो चाहे शिक्षक हो, कोरोनाकाल में सब प्रभावित हुए। उस दौर में पूरे प्रदेश में 21 हजार क्वारेंटाइन सेंटर बनाए। यह काम पंचायत सचिवों से ही संभव हुआ था। सब मिलकर काम किए तब कोरोना को हराने में सफल हुए। कोरोना संकट काल में सब को विश्वास था कि एक बार छत्तीसगढ़ बॉर्डर में पहुंच जाएं तो सरकार हमें हमारे घरों तक पहुंचा देगी। कोरोनाकाल में सबसे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 माह का राशन निशुल्क किया। केंद्र सरकार से भी पहले हमने योजना का लाभ गरीब से गरीब आदमी तक पहुंचाया |

4 को इंद्रावती भवन में अभिनंदन

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा इंद्रावती भवन द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन किया जाएगा। उनके द्वारा राज्य में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा को लेकर 4 अप्रैल को इंद्रावती भवन में उनका अभिनंदन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि इन्द्रावती भवन में संचालित 48 विभागों के समस्त अधिकारी-कर्मचारी इस अयोजन में सम्मिलित होंगे। इंद्रावती भवन के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने प्रदेशभर के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का अभूतपूर्व स्वागत करने का भी निर्णय लिया है।