थाना अर्जुंदा पुलिस की सटोरियों और जुआडियों पर लगातार कार्यवाही जारी

0
119

अधीक्षक महोदय बालोद गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद सोनसाय मौर्य के पर्यवेक्षण मे निरीक्षक कुमार गौरव साहु थाना प्रभारी अर्जुन्दा के हमराह में एक विशेष टीम गठित कर 01 सटोरिये एवं 04 जुआडियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। मामला थाना अर्जुंदा क्षेत्र का है जहां थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में अंको के सामने रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत नामक सटटा खिला रहे थे, जो आज दिनांक 06.04.2022 को थाना अर्जुन्दा पुलिस टीम को मुखबीर की सूचना मिलने पर दबिश देकर 01 सटोरिये को पकडा गया तथा ग्राम डुडिया बांध किनारे 04 जुआडियान जो 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया है। जिनके विरूद्ध अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

अपराध क्रमांक 54/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट
आरोपी – टिकेश्वर सिन्हा पिता चुनू राम सिन्हा उम्र 28 साल साकिन मोहंदीपाठ थाना अर्जुन्दा जिला बालोद जिसे गवाहो के समक्ष तलासी लिया,तो रवि प्रकाश निर्मलकर के कब्जे से एक नग डाट पेन, विभिन्न अंको में लिखा हुआ सट्टा पट्टी कागज व सट्टा नामक जुआ का नकदी रकम 340/- रूपये मिला जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त् कर पुलिस कब्जा में लिया गया। जिसके विरूद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

अपराध क्रमांक 55/2022 धारा 13 जुआ एक्ट
आरोपी – 01. अविनाश देवांगन पिता सुग्रीव देवांगन उम्र 26 साल 02. पोषण लाल देवांगन पिता सरजू राम देवांगन उम्र 51 साल 03. जागेश्वर देवांगन पिता कौशल देवांगन उम्र 25 साल 04. युवराम ठाकुर पिता नारायण ठाकुर उम्र 45 साल, सभी साकिनान ग्राम डुडिया से कुल जुमला रकम 1910/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश मिला जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त् कर पुलिस कब्जा में लिया गया। आरोपीगणों के द्वारा धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकार कुल 05 आरोपियों के विरूद्ध बडी कार्यवाही की गई । उक्त प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक कुमार गौरव साहु, प्र0आर0 विकास सिंह, आर0 बलदेव महावीर, आर0 धमेन्द्र चन्द्रवंशी, आर0 पिताम्बर साहु, आर0 नेमसिंह निषाद, आर0 भूपत मानिकपुरी , आर0 कमलेश रावटे की विशेष भूमिका रही।

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2022-03-25-at-12.22.17-PM-1024x1024.jpeg