नारायणपुर शहर के हाई स्कुल रोड स्थित मानसरोवर शॉपिंग सेंटर में भीषण आग लग लगी जो की 6 महीने पहले 9 अक्टूबर को विनोद बाफना द्वारा प्रारभ की गई थी कम समय में ही नारायणपुर में ख्याति प्राप्त कर ली थी बताया जा रहा हैं की आज दोपहर 1.30 बजे के आस पास शोर्ट सर्किट से दुकान के बाहर रखे कपडे के बंडलों में आग लग गई थी आग इतनी भयानक थी की आग पर काबू पाने के लिए चार घंटे से भी आधिक का समय लगा नगर वासियों व व्यापारी के मन में फायर ब्रिगेड की लचर व्यस्था को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला | बताया जा रहा हैं की आग बुझाने के दौरान कई बार फायर ब्रिगेड की गाडी को पानी के लिए मशकत करनी पड़ी अंत में कोंडागांव से भी मशीन बुलानी पड़ी इसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका और अंत में पास की दुकान की मोटर से पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया गया |
मानसरोवर शॉपिंग सेंटर तीन मंजिला थी फायर ब्रिगेड की सुस्त व्यवस्था के कारण आग तीसरी मंजिल तक पहुंची इस हादसे में दुकान के अन्दर से मैनेजर जैनेन्द्र जैन निवासी खैरागढ़ का कंकाल मिला इतना ही नहीं आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया है | दुकान में आग लगने की वजह से आस पास के दुकानदारो में अफरा-तफरी मच गई लोग घर से बाहर सुरक्षित बाहर निकल आयें आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं आगजनी की घटना को लेकर व्यापारी राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नारायणपुर नगर पालिकाएवम जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली से अपने आप को ढगा महसूस कर रहे हैं इन्ही अव्यवस्था को लेकर नारायणपुर व्यापारी संघ द्वारा आज रात्रि 9 बजे स्थानी रेस्ट हाउस में व्यापारी, राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आहूत की हैं|


घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home

