बस्तर सांसद दीपक बैज भारत संचार निगम लिमिटेड दूरसंचार सलाहकार समिति बस्तर की बैठक में शामिल हुए..

0
111

पूरे बस्तर संभाग के प्रत्येक क्षेत्र में पहुंचे बीएसएनएल इंटरनेट कनेक्टिविटी व 4g नेटवर्क की सुविधाएं-साँसद बैज

बस्तर सांसद दीपक बैज होटल अतिथि में हुए भारत संचार निगम लिमिटेड दूरसंचार सलाहकार समिति बस्तर बिज़नेस एरिया की बैठक में शामिल हुए इस बैठक में सांसद बैज ने बीएसएनएल के अधिकारीयो व सदस्यों से विचार विमर्श करते हुए अपने उद्बोधन में कहा..बस्तर जैसे पिछड़े छेत्र को संचार माध्यम से जोड़ना बहुत ही जरूरी हैं,बीएसएनएल को बस्तर संभाग के हर घर सभी सड़कों एवं गांवों के कोने कोने तक इंटरनेट कनेक्टिविटी व 4g नेटवर्क से जोड़ने की आवश्यकता है,आज हम नेटवर्किंग के माध्यम से एक समय मे अनेक काम कर सकते हैं..साँसद बैज ने कहा बीएसएनएल को अपनी सेवाएं शहरों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों के पारा मोहल्ले के घर घर तक इंटरनेट कनेक्टिविटी व 4g नेटवर्क की सुविधाओं को धीरे धीरे बढ़ानी चाहिये। ताकि आने वाले समय में ग्रामीण अंचलों में भी लोग नेटवर्क के माध्यम से आपस में जुड़ सकें।

आयोजित कार्यक्रम में बीएसएनएल महाप्रबंधक शरद चन्द्र तिवारी,उपमहाप्रबंधक कल्याण मालवीय,राजकुमार फबयानी सदस्य बीएसएनएल,गुरदीप सिंग सदस्य बीएसएनएल,श्रीमती सीमा परगनिया सदस्य बीएसएनएल,श्रीमती सुखमती सदस्य बीएसएनएल,गिरीश चिचोलकर उपस्थित रहे।