दल्ली राजहरा के संपूर्ण व्यापार बंद
जामड़ी पाटेश्वर धाम आश्रम के मंदिर में जबरन जीव बलि देने एवं ग्राम तुएगोंदी में हुए विवाद के घटना पर प्रशासन द्वारा किये जा रहे है एक पक्षीय कार्यवाही को लेकर दल्ली राजहरा के जनता में आक्रोश है। घटना के एक हफ्ते हो जाने के पश्चात भी पुलिस ने एक पक्ष के तरफ से कोई भी एफआईआर दर्ज नही किया है। इस घटना में नगर के युवकों को भी गंभीर चोट आई है। दल्ली राजहरा व्यापारी संघ के सदस्य हितेश लालवानी जो इस घटना में बुरी तरह चोटिल हुए और जिनका वर्तमान में उपचार रायपुर के सुयश हॉस्पिटल में चल रहा है,
हमले से सर पे आयी चोट के कारण उनकी स्तिथि नाजुक है। इस घटनाक्रम के एक हफ्ते बाद भी प्रशासन के द्वारा एक पक्ष के तरफ से कोई भी एफआईआर दर्ज नही किया गया है एवं उन्ही के ऊपर विभिन्न धारा लगा दिया गया है। दल्ली राजहरा नगर के व्यापारी संघ, सर्वसमाज समरसता समिति, श्री राम जन्मोत्सव समिति, पूज्य सिंधी समाज, महावीर सेवा समिति एवं अन्य संगठनों के द्वारा इस संबंध में राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु किसी पर भी कोई कार्यवाही नही हो रही है। राजहरा व्यापारी संघ न इसके विरोध में कल दिनांक 09.05.22 को दल्ली राजहरा के संपूर्ण व्यपार बंद करने का आह्वान किया गया। जिसमें दल्ली राजहरा के समस्त प्रतिष्ठान,होटल, सब्जी, फल व्यवसाय बंद रहेगा। राजहरा व्यापारी संघ ने कहा है की व्यापारी के साथ हो रहा ये अन्याय निंदनीय है, कानून सभी के लिये एक समान है ये एक दिवसीय सांकेतिक बंद है अगर मांग पूरी नही तो दल्ली राजहरा का व्यापार अनिश्चितकालीन बंद रहेगा
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें