मुंडागांव पंचायत के निलंबित सचिव को देनी पड़ेगी दाद, निकाल डाला लाखों रुपए

0
548

जनपद सीईओ के पास पहुंचा शिकायत

बस्तर…..। भ्रष्टाचारियों का भय समाप्त हो गया है,जिसका प्रमाण कागजों में दर्ज है। जिस सचिव को कई अनियमितता के कारणों से मुंडा गांव से हटा दिया गया है,उस सचिव ने लाखों रूपए आहरण कर लिया है। इस मामले में उपसरपंच ने जनपद पंचायत सीईओ के पास किया, शिकायत तो उन्होंने भी जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

बस्तर जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम पंचायत मुंडागांव में पदस्थ रहे सचिव जोगेंद्र पांडे को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रवास के पूर्व बीते महीना पंचायत के मनरेगा कार्य में अनियमितता बरतने पर जिला पंचायत के द्वारा 11/3/2022 निलंबित किया गया था । उक्त निलंबित सचिव तीन दिन बाद ग्राम पंचायत मुंडागांव में चल रहे नाली व पुलीया निर्माण के नाम पर सरपंच के साथ मिलकर 2 लाख दस हजार रुपए आहरण किया गया है जिसके दस्तावेजी प्रमाण भी है। इस बात की जानकारी मिलते ही मुंडा गांव के उपसरपंच एवं पंचगणों द्वारा जनपद पंचायत बस्तर सीईओ और एसडीएम कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपकर निलंबित सचिव की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। अब देखना है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी व एसडीएम इस मामले में किया रुख अख्तियार करते हैं।