अखिल भारतीय नौजवान सभा ने सात सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
184

किरंदुल – दंतेवाड़ा जिले के अखिल भारतीय नौजवान सभा के साथी पर्यावरण एवं जन समस्याओं को लेकर दंतेवाड़ा कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। जिसमें गीदम, दंतेवाड़ा, बचेली, किरंदुल, कटे कल्याण से नौजवान एकत्रित होकर कलेक्टर भवन के सामने हाथों में तख्ती लिए नारेबाजी किया। तत्पश्चात कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा।

उनकी मांगों में

हसदेव अरण्य संबंधी 4 गांव घाटर्रा, फतेहपुर, हरिहरपुर, साल्ही में खनन एवं विस्थापन रोका जाए।

बस्तर सिलगेर पीड़ितों को न्याय एवं दोषियों को उसकी सजा सुनिश्चित की जाए।

मीना खलखो प्रकरण में पुनः जांच करते हुए दोषियों को सजा व मीना खलको को न्याय मिले।

दलित अल्पसंख्यक, महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर रोक लगाई जाए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन पर रोक लगाई जाए।

महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगाते हुए भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून पारित किया जाए।

देश में कारपोरेट प्रभावित नहीं बल्कि जनता प्रभावी राज कायम किया जाए।

इन सात सूत्री मांगों को लेकर नौजवान सभा दंतेवाड़ा इकाई हाथों में पट्टी लिए हुए नारेबाजी करते हुए, कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अखिल भारतीय नौजवान सभा के दंतेवाड़ा जिला के अध्यक्ष जितेंद्र सोरी, जिला सचिव रामलाल नेगी, अखिल भारतीय नौजवान सभा के छत्तीसगढ़ राज्य के कार्यकारी सदस्य सन्मुख राव, वाई. अनिल, तुलसीराम, विजय ठाकुर, हरिश्चंद्र, पुष्करण आदि साथी मौजूद थे।