- छात्राओं को सायकल वितरण करते विधायक रेखचंद जैन ने दिया प्रेरक उद्बोधन
जगदलपुर नगरीय प्रशासन विभाग के संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले छात्र- छात्राओं को अपनी ओर से 51 हजार रुपए देने की घोषणा की है। बुधवार को संभाग मुख्यालय जगदलपुर के धरमपुरा हायर सेकंडरी स्कूल तथा चैतू माहरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को सायकल वितरित करने पहुंचे संसदीय सचिव ने उद्बोधन के दौरान परीक्षा की तैयारी करने के टिप्स दिए। मन लगाकर खूब पढ़ने की समझाईश दी। जीवन में लक्ष्य बनाकर उस अनुसार परिश्रम करने कहा। इस दौरान विधायक श्री जैन ने जब हरिवंश राय बच्चन की कविता – कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, सुनाई तो कार्यक्रम स्थल विद्यार्थियों व शिक्षक- शिक्षिकाओं की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
गिनाई सरकार की उपलब्धियां
संसदीय सचिव ने शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में चार अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की स्थापना की है। आगामी सत्र से जगदलपुर में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम कालेज खोला जाना प्रस्तावित है। इससे अंग्रेजी माध्यम से स्कूलों से पढ़ कर निकले बच्चों को उच्च शिक्षा अपने माध्यम में मिल सकेगा।संभाग मुख्यालय के सबसे बड़े सरकारी स्कूल बस्तर हाईस्कूल का नामकरण जगतू माहरा के नाम पर किए जाने को रेखांकित करते हुए रेखचंद जैन ने उपस्थित छात्र- छात्राओं से जगतू माहरा अमर रहे का नारा लगवाया। जगदलपुर शहर के विकास में जगतू माहरा के योगदान का भी उन्होंने स्मरण किया। धरमपुरा और बस्तर हाईस्कूल के प्राचार्यों के द्वारा सौंपे गए मांग पत्र की पूर्ति शीघ्र करवाने की घोषणा भी की। धरमपुरा स्कूल में पेयजल समस्या के निदान के लिए शीघ्र बोर करवाने, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक से चर्चा करने, सीसी कैमरा दुरुस्त करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करने आश्वस्त किया। बस्तर हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य को उनके एक सूत्रीय ज्ञापन सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर आश्वस्त किया। कार्यक्रम के दौरान इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के सदस्य अनवर खान, पार्षद आलोक अवस्थी, गौरनाथ नाग व अन्य ने सारगर्भित संबोधन दिया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंग भारद्वाज, एबीईओ भारती देवांगन, धरमपुरा व बस्तर हाईस्कूल की प्रभारी प्राचार्या क्रमशः हेमलता त्रिपाठी व शुभ्रा कुंडू, भारती गुप्ता, पूर्णिमा देहारी, एसके देवराजन, मंजू सिंह, अर्चना सिंह, रीता देवांगन, सुशील साहू, परवीन महतो, अम्बिका ध्रुव, रीना देव, साधना पवार, उर्मिला ठाकुर, ओमेश ठाकुर, सरला रथ, सूर्या राव, अतुल शुक्ला, कौशल नागवंशी, अफरोज बेगम, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, विनोद कुकड़े, हेमंत कश्यप, साइमा अशरफ, एस नीला, एकादशी बघेल, हरदेव मरकाम, रामचंद्र बघेल, छात्र- छात्राएं, शिक्षक- शिक्षिकाएं, स्कूल प्रबंधन सदस्य, स्टाफ और अन्य लोग मौजूद थे।