वेदमाता गायत्री जयंती समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन

0
122

गायत्री परिवार को सामुदायिक भवन हेतु दस लाख रुपए देने की घोषणा की

वेदमाता गायत्री की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

हवन पूजन कर वेदमाता गायत्री से बस्तर एवं छत्तीसगढ़ के कुशल मंगल एवं सुख शांति समृद्धि की कामना की

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने आज स्थानीय गायत्री मंदिर में वेदमाता गायत्री जयंती समारोह के अवसर पर गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की स्थानीय इकाई द्वारा आयोजित हवन पूजन में शामिल हुए एवं बस्तर छत्तीसगढ़ के सुख शांति समृद्धि की कामना की |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की गायत्री परिवार आज विश्व भर में सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने एवं चरित्र निर्माण के पुनित कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है उन्होंने कहा की पं श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा विश्व कल्याण के जिस मिशन को आरंभ किया गया था आज बस्तर गायत्री परिवार के द्वारा उसे आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है नशा मुक्ति अभियान चलाने जैसा पूनीत कार्य गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा किया जा रहा है जो की सराहनीय है आज गायत्री परिवार से जुड़ कर लाखों परिवारों ने नशा मुक्ति को अपना कर अपने जीवन में खुशहाली लाई है |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस के महामंत्री हेमु उपाध्याय, इंद्र मोहन शर्मा, निलेश ठाकुर, राजू महावर, आनंदराम साहू , जी पी शर्मा, श्री विकास श्रीवास्तव, उत्तम शर्मा जी, धनुर्जय नायक, राजेश सिंह ,नित्या नंद यादव, महिपाल बघेल ,मधुसूदन, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख जय श्री श्रीवास्तव, सुभद्रा सिंह ,रेणु शर्मा, शारदा पटेल ,निशा दीदी वैदेही नायक गीता शर्मा धन मती साहू सुप्रिया श्रीवास्तव अमृता दहिया मीना माथुर समेत श्रद्धालू उपस्थित रहे |