100% दिव्यांग परिवार को दिव्यांग पेंशन दिया जाए सुरेश गुप्ता

0
93

बेघर आदिवासी दिव्यांग परिवार को प्रधानमंत्री आवास कोटे से आवास मिले सुरेश गुप्ता

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ने बताया की आदिवासी दिव्यांग परिवार बलराम नेता 80% और उनकी पत्नी निशा नेताओं 100% दिव्यांग है इन्हें भी निगम में पेंशन की पात्रता नहीं होना बताया गया, इस परिवार को बताया गया की 2007 की गरीबी रेखा सूची में आप लोगों का नाम नहीं है आप लोगों की पात्रता पेंशन हेतु नहीं होगी सुरेश गुप्ता ने बताया की बलराम नेताम पूर्व में ड्राइवरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था 2 वर्ष पूर्व पैर में पाइजन होने की वजह से इसके घुटने के नीचे से ऑपरेशन कर पैर में रॉड लगाई गई घुटने में कटोरी लगाया गया और पूरी तरह से यह व्यक्ति दिव्यांग हो गया, उनकी पत्नी निशा नेताओं की भी आंख की रोशनी चली गई, वह भी दिव्यांग हो गई है, बेटा का भी आंख का इलाज चल रहा है और विधवा बेटी को कैंसर हो गया है यह परिवार किराए के मकान में रहता है कुछ दिनों पूर्व कलेक्टर से मिलने के पश्चात इनकी दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाई गई इन्हें ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया गया, दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ दिव्यांगता पेंशन हेतु निगम में संपर्क करने पर परिवार को जब निराशा हाथ लगी तब नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने इन्हें निगमायुक्त से मिलवाया और आयुक्त से आग्रह किया की निगम द्वारा 2011 की सर्वे सूची जारी की गई है पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के सर्वे सूची में बलराम नेताम का नाम अंकित है बलराम नेताम नाम के सामने लेबर कार्य करना लिखा गया है ऐसे में 2011 की सर्वे सूची को मान्य करते हुए इस परिवार को प्रशासनिक और मानवीय दृष्टि से राहत पहुंचाते हुए उनकी पेंशन स्वीकृति करें और इन्हें प्रधानमंत्री आवास के तहत दिव्यांग कोटे के अंतर्गत इन्हें आवास तत्काल उपलब्ध कराई जाए |

सुरेश गुप्ता ने बताया कि यह परिवार जिस मकान में रहते हैं विगत 8 माह से किराया भी मकान का नहीं दिया है इस परिवार को हमने 15 दिन पूर्व जिलाधीश महोदय के समक्ष लेकर गये थे, जिलाधीश महोदय ने इस परिवार को हर संभव मदद हेतु आश्वासन दिया है इस परिवार की मदद हेतु लगातार भारतीय जनता पार्टी परिवार अब तक सामने आता रहा है आज आयुक्त से मिलकर परिवार को शासन स्तर पर हर दृष्टि से मदद करने की मांग की गई इस अवसर पर रोहित त्रिवेदी रोशन झा राजपाल कशेर श्रीमती नीलम यादव अरुण नेताम सूर्य भूषण सिंह प्रेम यादव योगेश मिश्रा राज पांडे |