डेंगू के रोकथाम के लिए चलाई जाएगी मुहिम

0
48

जगदलपुर, 06 जुलाई 2022 – कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देशानुसार बुधवार को नगर निगम कार्यालय के सभाकक्ष में आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने डेंगू के रोकथाम व बचाव के उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का आवश्यक बैठक लेकर डेंगू के रोकथाम और बचाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र के अधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, युवोदय के स्वयंसेवक व युवा मितान सदस्य उपस्थित थे। आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने शहर के 48 वार्डों के लिए डेंगू के रोकथाम व बचाव के लिए संयुक्त टीम का गठन कर वार्डो का घर घर जाकर सर्वे कर डेंगू के रोकथाम व बचाव के उपाय लोगों को बताने को कहा। आयुक्त ने स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर की टीम को शहर के शासकीय व निजी विद्यालयों में जाकर छात्र छात्राओं और युवा मितान सदस्य, युवोदय के स्वयंसेवकों को शहर के वार्डो में घर घर जाकर डेंगू के रोकथाम व बचाव के तरीके से अवगत को डेंगू रोग के रोकथाम व बचाव के उपाय के संबंध में जानकारी देने की अपील की। उन्होंने इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने पर विशेष जोर दिया । आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने बताया कि डेंगू रोग के रोकथाम और बचाव के लिए निगम अमला, स्वास्थ्य विभाग व अन्य समस्त विभाग शहर के वार्डो में लगातार दवा का छिड़काव के अलावा मुस्तैदी के साथ इसके बचाव के उपाय के संबंध में लोगों को जानकारी दे रहे हैं।