एन.एम.डी.सी. किरंदुल परियोजना द्वारा नगर मे टॉक शो एवं स्वच्छता अभियान का किया गया आयोजन

0
59

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुआ कार्यक्रम

किरंदुल – पूरे देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में इस्पात मंत्रालय के निर्देशानुसार एनएमडीसी लिमिटेड, बीआईओएम किरंदुल कांप्लेक्स में भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत टॉक शो एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। नगर के केंद्रीय विद्यालय में सुबह से टॉक शो का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विभिन्न सामाजिक एवं ज्वलंत मुद्दों जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करना, स्वच्छ भारत अभियान तथा कचरा प्रबंधन आदि मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात दोपहर में किरंदुल परियोजना के समीप ग्राम कोड़ेनार में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम की स्वच्छता एनएमडीसी के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा की गई। इस अवसर पर अधिकारीगण कोड़ेनार ग्राम में सफाई करते दिखे। इन दोनों कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ एनएमडीसी के अधिकारी कर्मचारियों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धर्मेंद्र सिन्हा, जी वेलवसंथन, एम सिद्धि बाबू, श्रीमती अलका सिंह, शिव प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर बी सी द्विवेदी एवं केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं सहित एनएमडीसी के कर्मचारी उपस्थित थे।