संसदीय सचिव रेखचंद जैन बाहुड गोंचा के अवसर पर रथयात्रा में शामिल हो विधि विधान से पूजा अर्चना की

0
74

पूरे रथयात्रा मार्ग पर रथ खींचकर भगवान जगन्नाथ की जयघोष करते रहे

बस्तर का पारंपरिक तुपकी चलाकर दी भगवान जगन्नाथ को सलामी

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने आज बाहुड गोंचा पर्व के अवसर रथयात्रा में शामिल हो बस्तर एवं छत्तीसगढ़ के सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए पूरे रथयात्रा मार्ग पर रथ खींचते हुए भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंचे एवं विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की |

विदित हो की जगदलपुर में सैकड़ों वर्षों से 360 अरण्यक ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का आयोजन किया जाता है जिससे भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नौं दिनों तक अपने मौसी के घर रहने के बाद रथारूढ होकर अपने घर वापस लौटते हैं जहां माता लक्ष्मी को मनाने के पश्चात वापस अपने मंदिर में विराजमान होते हैं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन आज पूरे रथयात्रा एवं पूजा विधान में मौजूद रहे एवं एवं सभी विधि विधान में शामिल हुए |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ 360 अरण्यक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ईश्वर नाथ खंबारी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग पार्षद सूर्या पाणी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,मीनकेतन पानीग्राही समेत समाज के सम्मानित सदस्यों सहित श्रद्धालूजन उपस्थित रहे |