जिला न्यायालय परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

0
83

जगदलपुर, 10 जुलाई 2022/ जिला न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में शामिल होकर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक कुमार, न्यायाधीशगण तथा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने श्रमदान के माध्यम से पूरे न्यायालय परिसर की सफाई की। जिला न्यायाधीश श्री आलोक कुमार ने स्वच्छता अभियान के संबंध में कहा कि मनुष्य अपने दिनचर्या में अपने घर तथा अपने कार्यस्थल पर ही पूरा समय बिताता है। जिस तरह हम स्वयं को स्वच्छ रखते हैं उसी तरह हमें अपने आस-पास के स्थान एवं वातावरण को स्वच्छ बनाए रखना है स्वच्छ वातावरण से मन आनन्दित रहता है जिससे हमें पूरे दिन उर्जा प्राप्त होती है।

न्यायालय परिसर के स्वच्छता अभियान के तहत पूरे न्यायालय परिसर के साथ- साथ न्यायालय भवनों के अंदर की साफ-सफाई की गई। साथ ही उपस्थित समस्त न्यायाधीशगणों एवं कर्मचारियों को निरन्तर श्रमदान कर साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित किया गया।

स्वच्छता अभियान में परिवार न्यायालय के न्यायाधीश मनीष कुमार ठाकुर, स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन श्री ग्रेगोरी तिर्की, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश डी आर देवांगन, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी, अपर जिला न्यायाधीश जगमोहन पटेल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार बारा, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अनिता ध्रुव, सीमा कंवर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव गीता बृज के साथ-साथ न्यायालय अधीक्षक पीके देवांगन, परिवार न्यायालय के अधीक्षक प्रखर तिवारी, न्यायालय उपाधीक्षक श्री महेश सिन्हा सहित समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित थे तथा उक्त स्वच्छता अभियान में नगरपालिक निगम के कर्मचारियों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।