बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी के दिशा निर्देश अनुसार आज जनप्रतिनिधियों ने कॉलेज भवन का निरिक्षण किया

0
116

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत बस्तर अनिल परिहार जी ने खंड चिकित्सा अधिकारी पीएल शांडिल्य से मिलकर पुराने हॉस्पिटल भवन में वर्तमान में कॉलेज खोलने हेतु शासन से निर्देश कर नवीन महाविद्यालय खोलना है उक्त भवन में खंड चिकित्सा अधिकारी शांडिल्य ने बच्चों की भविष्य के बारे में सोचते हुए इसे दो-तीन दिन में जल्द खाली करने की आश्वासन दी |

बस्तर जनप्रतिनिधियों ने नये भवन का निरिक्षण कर उंहा पर जल्द लाइट एवं वायरिंग कराने की आश्वासन देते हुए एक दो महीने के अंदर करा देने की बात कहीं और कहा हमें भी ज्ञात है की कोविड को देखते हुए अच्छे भवन में शिप्ट कराने की सोच रहे है ताकि हर संभव मदद हो ताकि कोई भी परेशानीयों की सामना ना करना पड़े |

बस्तर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण कर उंहा की समस्या से अवगत हुए और आने वाले समय मे जल्द उसकी मरम्मत कर कॉलेज भवन के लिए जल्द हेंडओवर करने की बात कही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों ने कहा की विगत कई महीनों से बिजली सम्बंधित परेशानी होने के वजह से यह काम बहुत ही धीरे हो रही है लेकिन बस्तर विधायक जी के दिशा निर्देश अनुसार हमनें पहले ही खाली करने का निर्णय लिया था चुंकि दो साल से कोरोना जैसे महामारी के चलते काफ़ी परेशानी हुई है और साथ ही नये भवन मे बिजली की समस्या और वायरिंग नहीं होने की वजह से वेक्सीन रखना उचित नहीं है अगर नये भवन मे वायरिंग अगर हो जाने से हमारे पुरे स्वास्थ्य विभाग के लिए अच्छी होगी और मुलभुत सुविधा भी प्राप्त होगी बस्तर ब्लॉक मुख्यालय होने की वजह से काफ़ी आवाजाही रहती है और मरीजों को भी काफ़ी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है नये जगह पर स्थिति ठीक होगी तो यथावत हम वही कार्य प्रारंभ करेंगे |

जिसमें मौजूद रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष अनिल परिहार, उपाध्यक्ष शालिनी सेमसन, पूर्व पार्षद भिरगु तिवारी, नरसिंह नागेश, योगेंद्र पांडे, एल्डरमेन हुशेन खान, शिव सेंगर, रामसिंह परिहार,सोशल मिडिया विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी,सत्येंद्र तिवारी,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व समस्त कार्यकर्त्तागण व पदाधिकारीगण मौजूद रहे |