- कालीपुर को हराकर बनाई सेमीफाइनल में जगह
- एफसीसी टीम को हराकर नारायणपुर बनी विजेता
जगदलपुर एफसीसी के तत्वावधान में आयोजित स्व. तानसेन कश्यप स्मृति अंतर राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को पहला मैच कालीपुर और परचनपाल के मध्य हुआ। परचनपाल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 145 रनों का लक्ष्य दिया। पीछा करने उतरी कालीपुर की टीम 14.4 ओवरों में 120 रन बनाकर आल आउट हो गई और परचनपाल ने जीत दर्ज करा ली।
दूसरा मुकाबला नारायणपुर व एफसीसी के मध्य हुआ। नारायणपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित18 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एफसीसी 18 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना पाई। मैच नारायणपुर ने जीत लिया। मैच के अंपायर गणेश मरकाम, ललित पांडे व नरेंद्र तथा कमेंट्रेटर तुलसू कशयप, रवींद्र पाणिग्रही, सजंय जोशी कोमल चौहान थे। शनिवार का पहला मैच लालबाग बनाम उसरीबेड़ा और दूसरा मैच नवरंगपुर ओडिशा बनाम कुम्हारपारा जगदलपुर के बीच होगा।