Big Breaking बालोद जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में जंगली हाथियों का झुण्ड, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

0
1299

बालोद – जिला बालोद और कांकेर के सीमावर्ती क्षेत्र दमकसा घाटी  में देखा गया है। वहीं गुरुर ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में कल से ही मुनियादी कर लोगो को जंगल जाने के लिए माना किया गया है। जिसमे नारागाँव, बड़भूम, पेटेचुआ, आदि गाँव शामिल है। वहीं इस दल में हाथियों का

This image has an empty alt attribute; its file name is image-17.png

झुण्ड नजर आ रहा है। जिसमे लगभग पाँच से सात हाथी हो सकते है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह जो हाथियों का झुण्ड है वह गरियाबंद से जंगल और महानदी को पार कर कांकेर के बाद बालोद जिला पहुँचा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

वही हाथियों का दल अब बालोद जिले के गुरुर वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर बड़भूम से जंगल के भीतरी इलाको से दल्लीराजहरा व डौंडी वन परिक्षेत्र के वनांचल इलाको की ओर आगे बढ़ रही है

This image has an empty alt attribute; its file name is image-15.png

वहीं इस हाथियों के झुण्ड के पहुंचने के बाद वन विभाग भी सतर्क हो चुकी है। जंगली चंदा हाथीयो का दल पहुंचने की जानकारी बड़भूम के जंगल मे कॉलर आईडी से मिली थी इस हाथियों के लोकेशन की जानकारी इस हाथियों के दल में 18 बड़े तथा 4 हाथी के बच्चो का झुंड है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png