बालोद – जिला बालोद और कांकेर के सीमावर्ती क्षेत्र दमकसा घाटी में देखा गया है। वहीं गुरुर ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में कल से ही मुनियादी कर लोगो को जंगल जाने के लिए माना किया गया है। जिसमे नारागाँव, बड़भूम, पेटेचुआ, आदि गाँव शामिल है। वहीं इस दल में हाथियों का
झुण्ड नजर आ रहा है। जिसमे लगभग पाँच से सात हाथी हो सकते है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह जो हाथियों का झुण्ड है वह गरियाबंद से जंगल और महानदी को पार कर कांकेर के बाद बालोद जिला पहुँचा है।
वही हाथियों का दल अब बालोद जिले के गुरुर वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर बड़भूम से जंगल के भीतरी इलाको से दल्लीराजहरा व डौंडी वन परिक्षेत्र के वनांचल इलाको की ओर आगे बढ़ रही है
वहीं इस हाथियों के झुण्ड के पहुंचने के बाद वन विभाग भी सतर्क हो चुकी है। जंगली चंदा हाथीयो का दल पहुंचने की जानकारी बड़भूम के जंगल मे कॉलर आईडी से मिली थी इस हाथियों के लोकेशन की जानकारी इस हाथियों के दल में 18 बड़े तथा 4 हाथी के बच्चो का झुंड है |