बस्तर सांसद दीपक बैज दिल्ली में प्रदर्शन करते गिरफ्तार

0
110

नई दिल्ली – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर महंगाई विरोधी प्रदर्शन के दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज ने भी गिरफ्तारी दी। बस्तर सांसद दीपक बैज संसद के भीतर और बाहर अपनी सक्रियता दिखाते रहे हैं। वह सदन में छत्तीसगढ़, बस्तर और देश के किसानों के मुद्दों पर मुखर रहते हैं तो सदन के बाहर सड़क पर उनके तेवर अक्सर चर्चा में आते हैं। सांसद दीपक बैज दिल्ली में छत्तीसगढ़ की आवाज के रूप में पहचाने जाते हैं। कांग्रेस के सभी जन हितैषी और केंद्र सरकार विरोधी आंदोलनों में उनकी विशेष भूमिका सामने आती है। आज कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अन्य नेताओं और सांसदों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में जोरदार प्रदर्शन किया।